अभी तो YouTube Channel बनाना Free है, लेकीन शायद 2025 तक YouTube Channel बनाने के भी पैसे देना पड़ेगा. चले जानते है YouTube Se Paise Kaise kamaye
दोस्तो आपका हमारे इस नए ब्लॉग post पर welcome. तो दोस्तों आज हम यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर youtube se paise kaise kamaye जाते हैं, यह सभी चीजों के बारे में जानेंगे.
Table of Contents
YouTube Se Paise Kaise Kamaye कुछ तरीके.
अब जानते हैं, यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में. वैसे तो दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं. लेकिन हमने आपको सिर्फ 10 ही तरीकों के बारे में बताया है.
और यह 10 तरीके Youtuber के काफी पसंदीदा तरीके है. तो आप इसे ध्यान से देखिए कुछ तरीकों के बारे में आपको पहले से ही जानकारी होंगी, और कुछ तरीके शायद आपके लिए नए होगे, तो ध्यान से पढ़िए और बने रहीए .
ये भी पढ़े. Ecommerce क्या है. |
ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye और पैसे कैसे कमाए |
ये भी पढ़े. Best Business Books in Hindi |
यह रहे वह 10 तरीके.
- Own Courses
- Adsense
- Affiliate Marketing
- Sponsharship
- Freelancing
- Blogging
- Digital Marketing
- Content Creator
- YouTuber
- Influencer
तो दोस्तों हमने आपको यह 10 तरीके बताने की कोशिश की है. जो कि इनमें से कुछ मुख्तलिफ से है. और कुछ तरीको का आपको पहले से ही पता होंगा. तो चलिए अब जानते हैं कि हमने आपको कौन-कौन से तरीकों के बारे में बताया है.
1.Courses
सबसे पहले हमने Courses की बात की है. आप अपने Courses बना कर भी उसे यूट्यूब के जरिए सेल कर सकते हो, और अच्छे पैसे कम सकती हो.
2.Adsense
दूसरा हमने Adsense की बात की, आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल के Ads लगाकर इससे भी कमाई कर सकते हो.
3. Affiliate Marketing
तीसरा हमने Affiliate Marketing के बारे में बताया है. Affiliate Marketing आप अमेजॉन क्लीकबैंक फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने YouTube Channel से प्रोमोट करके कमीशन के तौर पर भी पैसे कमा सकते हो.
4.Sponsharship
चौथा हमने Sponsharship के बारे में बताया है. इस से आप किसी भी दूसरे यूट्यूबर, या ब्लॉगर, या किसी कंपनी के प्रोडक्ट, को प्रमोट कर के भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
5.Freelancing
पांचवा हमने बताया Freelancing जी बिल्कुल, यदि आप Upwork Guru Freelancing जेसी वेबसाइट पर Freelancing का काम कर रहे हो. तो आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप आसानी से कर सकते हो.
6.Blogging
छटा हमने ब्लॉगिंग के बारे में बताया, अगर आपका कोई ब्लॉग है. तो आप उसे आसानी से Of Page SEO के जरिए प्रमोट कर सकते हो. यूट्यूब एक Backlink का काम करेगा.
7.Digital Marketing
सातवां डिजिटल मार्केटिंग यानी आप डिजिटल मार्केटिंग में आने वाली तमाम कैटेगरी पर काम कर सकते हो यूट्यूब के जरिए.
8.Content Creater
आठवां यूट्यूब से आप एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में किसी दूसरे यूट्यूब, या किसी ब्लॉग, किसी कंपनी, किसी बड़े चैनल, के लिए या फिर किसी ऑर्गेनाइजेशन, के लिए भी काम कर सकते हो एक कंटेंट क्रिएटर की तरह.
9.Youtuber
और नवा यदि आप यूट्यूब पर काम कर रहे हो. तो फिर आप एक यूट्यूबर की तरह काम कर रहे हो. यानी आप समझ गए होंगे
10. Influencer
और दसवां. अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे हो. और आपके Content में दम है. तो फिर आप एक Influencer के तौर पर गिने जाओगे. उसके बाद आप जो चाहो वह काम आसानी से कर सकते हो, जी बिल्कुल.
ये भी पढ़े. Asian Paints Dealership Kaise le |
ये भी पढ़े. best business idea books in hindi |
ये भी पढ़े. अपनी Kapdo Ki Dukaan Ka Naam कैसे रखे. |
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?
दोस्तों यह बहुत ही आसान है, आपको बस youtube.com पर जाकर या YouTube Studio Download कर के, और फिर आपको एक अच्छा सा नाम सोच कर अपने चैनल का नाम रखना है. और बस चैनल बन गया. और फिर आपको एक माइक, Camera, या Android Phone की जरूरत होंगी.
आपने क्या जाना.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जानने की कोशिश की कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है, और हम यूट्यूब चैनल बनाकर कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं.
तो दोस्तों आपको हमारा ये छोटा सा कैसा लगा, comment करके ज़रूर बताए, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और हमारे इस Blog को बुकमार्क करना ना भूले.