रोटी, कपड़ा, और मकान किसे नहीं चाहीए. क्यूकि ये बहोत ज़रूरी है हमे अपनी ज़िंदगी गुज़ारने के लिऐ. इसी लिऐ आपको ये जानना चाहीए कि Real Estate Business Kaise Kare.

2023 की शुरूआत होने वाली है. और महंगाई भी पहले के मुकाबले बड़ चुकी है, और आगे भी बढ़ेंगी. ओर उसी को देखते हुए, ज़मीन, Property की भी क़ीमत बढ़ेंगी. तो अगर आप Investment के बारे मे सोच रहे हो. तो Real Estate Business ये आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है.

 बस आपको इसे सही तरीके से करने की ज़रूरत है. क्युकी अगर आपने 2000 मे कोई ज़मीन 1 लाख़ रू मे खरीदी होती और आप उसे 2010 मे बेचते तो वो ज़मीन 12 लाख़ रु मे बिकती लेकीन अगर आप ने 2010 मे कोई ज़मीन 1 लाख़ रू मे खरीदी होती और उसे 2015 मे बेचते तो उसके आपको 2 से 3 लाख़ रू ही मिलते. तो दोस्तो Real Estate Business करने के लिए भी आपकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.

Real Estate Business kaise kare

दोस्तो Real Estate Business शुरू करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा. जैसे Real Estate Business क्या है, ओर इसे किस तरह किया जाता है, और Real Estate Business करने के लिए हमारा Mindset कैसा होना चाहिए, और Real Estate Business मे आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा, और किन किन बातो को अवॉइड करना होगा, तो दोस्तों समय ज़ाया किए बिना शुरू करते है. और जानते है पुरा प्रोसेस.

Real Estate Business क्या है.

तो दोस्तो अब समझ ने की कोशिश करते हैं, कि Real Estate Business क्या है, तो दोस्तो Real Estate Business यानि कम क़ीमत मे ज़मीन खरीद कर उसे महेंगे दाम मे बेचना  इसी को Real Estate Business कहते है. और दोस्तो Real Estate का Business करने वालो की तादात भी कम नहीं है, आपको यहां भी High Compitition मिलेगा. बस आपको ज़रूरत है अच्छी और सही नॉलेज, और मेहनत, और सब्र की.

ये भी पढ़े. अपनी Kapdo Ki Dukaan Ka Naam Kya Rakhe
ये भी पढ़े. Goat Farming Business hindi मे जाने 1 नम्बर जानकारी.
ये भी पढ़े. Best Business Books in Hindi

Real Estate Business करने का पूरा Proces. 

दोस्तो आप चाहे Real Estate का Business करो, या कोई और business आप तब तक उस business मे कामियाब नही हो सकते, जब तक आपको उस business का पूरा प्रोसेस नही पता हो. जी बिल्कुल दोस्तो हर चीज़, हर काम या हर business का एक proces होता है. उस business को सही तरीके से करनेके लिऐ, तो चलिए जानते है Real Estate Business के Proces के बारे मे.

1. Mindset और मेहनत 

दोस्तो किसी भी business को करने के लिए एक अच्छे mindset की ज़रूरत होती है. क्यू कि दोस्तो business करते हुए कामियाब होने मे थोडा Waqt लगता है . कोई भी business लेलो आप उस मे आपको कामियाब होने मे महीनो से लेकर सालो तक लग सकते है तो बस आपको सब्र के साथ business करते जाना है. Succes तो आपको कभी ना कभी मिलेंगी जरूर . 

और उसी के साथ साथ आपको मेहनत भी भरपूर करनी पड़ेंगी. जी बिल्कुल जितनी मेहनत दूसरे लोग कर रहे है आपको उससे 2 गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेंगी तभी आपको Real Estate Business या किसी और business मे succes मिलेंगी. तो दोस्तो कहने का मतलब ये था की आपको मेहनत और सब्र रखना पड़ेगा.

2. Market research

Rael Estate Business करते हुए, आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि रीयल एस्टेट मार्केट में क्या चल रहा है मार्केट कहां जा रहा है जमीनों प्रॉपर्टीज की कीमत बढ़ रही है या घट रही है इन सभी बातों के लिए आपको रिसर्च करना पड़ेगा, 

3. Plan 

और दोस्तों Real Estate Business करने से पहले आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड प्लान भी बनाना चाहिए. कि आपको इस बिजनेस को कैसे करना है. आपको प्रॉपर्टी कहां कम दामों में मिलेंगी, और आपको प्रॉपर्टी, ज़मीन  बेचने वाले लोग, और इसे खरीदने वाले लोग कहां मिलेंगे. इन सभी चीजों के बारे में आप को पहले से ही जानकारी रखनी चाहिए. ताकि आपको यह बिजनेस करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. और इसके अलावा भी Real Estate Business में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, और हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेंगी. इसका Plan पहले से ही पूरी तरीके से बना लो उसके बाद मैदान में उतर सकते हो.

4. Website

दोस्तों अपनी खुद की वेबसाइट होना बहुत जरूरी है. फिर चाहे आप रियल एस्टेट का बिजनेस करो, या कोई और बिजनेस करो. आपके पास अपना एक डोमेन, अपनी एक Website तो होनी ही चाहिए. ताकि आप इस रियल एस्टेट बिजनेस को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आसानी से कर सको. और दोस्तों वेबसाइट होने के बहुत से फायदे भी है. इससे यह पता चलता है कि आप कोई बड़ी कंपनी या आप एक प्रोफेशनल बंदे हो, और इससे दूसरे लोगों को एक Trust होंगा आप पर. क्योंकि आज के इस दौर में धोखेबाज लोगों की कोई कमी नहीं है. तो इसी के लिए आपके पास अपनी एक खुद की वेबसाइट होना बहुत जरूरी है. 

Real estate business kaise kare

क्या Real Estate Business मे फ़ायदा है.

जी बिल्कुल दोस्तों रियल स्टेट बिजनेस में भी फायदा ही फायदा है बस आपको ईसे करते आना चाहिए. आपके पास सही नॉलेज सही इंफॉर्मेशन होनी चाहिए , तभी आप ईसका फायदा उठा सकोगे वरना आपका इसमें घाटा पक्का है

Real Estate Business मे cerier.

दोस्तों कई सारे ऐसे लोग हैं जो रियल एस्टेट बिजनेस को ही अपना कैरियर मानते हुऐ काम कर रहे हैं. क्योंकि यह बहुत बड़ी फील्ड है कभी खत्म ना होने वाली फिल्ड. अगर आपका रियल स्टेट से रिलेटेड किसी भी फील्ड में इंटरेस्ट है. तो आप इसे आसानी से कर पाओगे और यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़े. Google se paise kaise Kamaye
ये भी पढ़े. Amazon Se Paise Kaise Kamaye
ये भी पढ़े. Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Real Estate Business मे investment.

दोस्तों रियल एस्टेट बिजनेस जैसे कि एक प्रोफेशनल बिजनेस है तो इसे करने में आपको बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा फिर भी अगर देखा जाए तो आपको ऑफिस लाइसेंस वगैरह सब कुछ मिला कर भी तकरीबन यह खर्चा ₹20000 से लेकर लाखों रुपए तक पहुंच सकता है लेकिन अगर आप एक स्मार्ट व्यक्ति हो तो आप कुछ ना कुछ जुगाड़ लगा कर कम से कम खर्चे में भी इस बिजनेस को कर सकते हो. अब ये आपके माइंड के ऊपर है कि आप किस तरह से Real Estate का business करना चाहोगे.

Real Estate Business Agants लाइसेंस.

वैसे तो दोस्तों रियल एस्टेट का बिजनेस कई सारे लोग बिना लाइसेंस के ही कर रहे हैं. और आप चाहो तो आप भी बिना लाइसेंस के ही कर सकते हो. लेकिन अगर आगे चलकर आपको कोई परेशानी या कोई लीगल इशू आ गया तो, फिर आप प्रॉब्लम में पड़ जाओगे. तो इसी को देखते हुए आपको लाइसेंस बना लेना चाहिए. रियल एस्टेट बिजनेस में आपको RERA लाइसेंस की जरूरत होती है. यानी (Real Estate Regulatory Authority) और इस लाईसेंस को बनाने में तकरीबन 10 से 25 हज़ार रुपए का खर्चा आता है. अगर आप individual लाइसेंस बनाना चाहोगे तो. और अगर आपको किसी कंपनी का लाइसेंस बनाना हो तो उसके लिए  थोड़ा खर्चा बढ़ जाता है.

Real Estate Business Top 10 कंपनी.

ये रही top 10 Indian Real Estate Business company.

  1. Sunteck Realty Ltd
  2. Omaxe Ltd
  3. Godrej Properties Ltd
  4. Phoenix Mills Ltd
  5. Oberoi Realty Ltd
  6. Brigade Enterprises Ltd
  7. Indiabulls Real Estate Ltd
  8. NBCC India Ltd
  9.  Prestige Estates Projects Ltd
  10. DLF Ltd

तो दोस्तों यह रही इंडिया की टॉप टेन रियल एस्टेट बिजनेस कंपनीज जो के लाखों से लेकर करोड़ों रुपए तक आसानी से कमा रही है और अगर आपको भी रियल एस्टेट बिजनेस कर कर इतने पैसे कमाना है तो आपको भी इन कंपनियों की तरह मेहनत करनी होगी.

Real estate business kaise kare marketing Strategy के साथ .

advertisement दोस्तों आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए advertisement करना होंगा. क्योंकि हर छोटी बड़ी कंपनी advertisement के सहारे ही business growth  हासिल करती है. तो आपको भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए advertisement का सहारा लेना होगा. आप Google Ads, Facebook Ads, और नेटिव एडवर्टाइजमेंट कर सकते हो अपने business को प्रमोट करने के लिए.

Real Estate Business का भविष्य.

दोस्तों रियल एस्टेट का बिजनेस भी कभी खत्म नहीं हो सकता. इसका भविष्य भी हमेशा रहेगा. क्यू कि दोस्तो सभी को ज़मीनों की ज़रूरत तो पड़ती रहती है. और ज़मीनों को खरीदने बेचने का काम भी हमेशा चलता रेहता है. जी दोस्तों यह भी काफी बड़ा मार्केट है तो यह कभी खत्म नहीं हो सकता, अगर आप इस फील्ड में आना चाहते हो तो आपके लिए अच्छा मौका है

Real Estate Business Kaise Kare

तो दोस्तो इस article मे हमने सबसे पहले देखा की Real Estate business है क्या . उसके बाद हमने देखा की Real Estate Business Kaise Kare उसी के साथ रियल एस्टेट बिजनेस शुरु करने के proces के बारे मे भी देखा. फिर हमने Real Estate business के फायदे के बारे मे जाना. उसके बाद rael estate business cerier, investment के बारे मे और एजेंट लाइसेंस, Marketing Stretegy, Real Estate business का भविष्य और Real Estate business करने वालीं 10 कंपनियों के बारे मे भी जाना.

और दोस्तो आपको हमारा ये आर्टिकल Real Estate Business Kaise Kare कैसा लगा हमे कॉमेंट करके ज़रूर बताए.