दोस्तो ऐसे कई सारे लोग है, जो पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा रहे है, और आप भी यहीं जानना चाहते है ना, कि padhai ke sath paise kaise kamaye तो दोस्तो मे आपको बताता हूं, कुछ तरीके जीस की मदद से आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

मे जानता हुं, कि आपने इससे पहेले students online paise kaise kamaye ये भी search किया होंगा, और आप इधर उधर भटके भी होंगे, लेकीन अब आप बिल्कुल सही जगह आए हो.

इस article मे आपको online paise kamane ke tariko के बारे मे अच्छे से बताया जायेगा. बस आप सभी दोस्तो से मेरी इतनी गुजारिश है, की आप सभी दोस्त इस article को अच्छे से पढ़े, कोई भी point मिस ना करे, तो चले अब शुरू करते है.

Padhai ke sath paise kaise kamaye.

क्या आप जानते हो, कि लोग आजके इस महेगै दौर मे भी एक अच्छी और सुखी ज़िंदगी गुज़ार रहे है. जी बिल्कुल दोस्तो हर लोग तकलीफ़ मे नहीं है, बल्की जो लोग competent ( काबिल ) नहीं है, बस सिर्फ़ वही लोग बुरी हालातो मे घिरे हुए है, और जो लोग competent यानी काबिल, हुनरबाज है वो अपनी ज़िंदगी बड़े ही मज़े से जी रहे है. ओर आप भी ऐसा कर सकते हो, बस आपके पास थोड़ी सी सही information होनी चाहिए, और आपको थोड़ी मेहनत और कोशिश कि जरूरत है, 

तो चले अब जानते है, कि padhai ke sath paise kaise kamaye जा सकते है, दोस्तो अगर आप students हो, या house wife हो, या फिर कोई भी हो अगर आप पैसे कमाना चाहते हो, तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते है, एक है online और दुसरा रास्ता है offline, जी बिल्कुल और इस article मे हम सिर्फ़ online paise kamane ke tariko के बारे मे देखेंगे. online ही क्यू तो चले ये देख लेते है पहेले.

padhai ke sath paise kaise kamaye

Off लाइन vs online paise kaise kamaye.

तो simple भाषा मे कहूं तो offline काम करके पैसे कमाने के लिए आपको इधर उधर जाने कि ज़रूरत पड़ती है, लेकीन अगर आप online कहीं काम कर रहे हो, तो आपको इधर उधर जाने कि ज़रूरत कभी नहीं पड़ेंगी. बस आप अपने ghar baithe online paise kama सकते हो. और इसका बोहोत बडा फ़ायदा ये है कि दुनिया धीरे धीरे online सिफ्ट होने लगी है, और आपने देखा तो होंगा ही कि बेरोजगारी धीरे धीरे बढ़ रही है, उसके पीछे भी यही कारण हो सकता है, कि ज़्यादातर कंपनिया अपने आप को digitally sift कर रही है. तो केहने का मतलब ये था कि अगर आपके पास कोई skills है, तो आपको online jobes आसानी से मील जायेंगी.

ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye 2023 मे. और पैसे कैसे कमाए
ये भी पढ़े. Ecommerce kya hai
ये भी पढ़े. best business idea books in hindi in 2023

Online paise kamane ke tarike.

दोस्तो आपने ये तो देख लिया कि online और offline paise kamane ke tariko मे सबसे best wey to earn money कोनसा है. अब जानते है कि padhai ke sath paise kaise kamaye.

online paise kamane के लिए सबसे ज़रूरी है, कि आपके पास कोई skills होनी चाहिए. अगर आपके कोई skills है तो आप आसानी से आनलाइन paise kama सकते हो, लेकिन अगर आपके पास online paise कमाने के लिए कोई भी skills नहीं है, तो आप skills सिख सकते हो, बस आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे, ओर आपको थोड़ा सब्र रखना होंगा. और आपको कुछ तरीको के बारे मे भी पता होना चाहिए, तो चले अब देखते है कि online paise kaise kamaye जाते है, 

  • E Commerce
  • Digital Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Freelancing 
  • Blogging
  • YouTube
  • Own Product
  • Own Course

तो दोस्तो ये रहे online paise kamane ke कुछ ख़ास तरीके, चले अब इन सभी तरीको के बारे मे बारीकी से जानते है.

E Commerce

दोस्तो ecommerce का मतलब ये है कि, अपने या किसी और कंपनी के product को अपनी ecommerce sites के ज़रिए बेचना, यानि ali baba, या meesho जैसे brand से product अपनी site पर list करके उसमे अपना profit margin add करके उस product को आगे sell करना, यानि दुसरो को वो product बेचना.

Digital Marketing

digital marketing का मतलब होता है कि, आप किसी भी चीज़ को, या product को customer, या अपनी targeted audience तक आसानी से पहोंचाना, और अगर इसमेे आप अपनी कोई digital marketing agency खोल लेते हो, तो फिर आप अपने customer को कई सारी सुविधा दे सकते हो. जैसे कि 

facebook advertisement, google ads, seo, graphics design और भी कई सारी services भरी पड़ी है digital marketing मे.

Affiliate Marketing.

अगर आप के पास follower का अच्छा network है, तो आप affiliate marketing करके आसानी से महीने के हज़ारों रु कमा सकते हो, affiliate marketing मे आपको दूसरी कंपनी के product को sell करवाना होता है, अगर आप के पास अच्छे खासे follower है, तो ये तरीका आपके लिए काफ़ी सही रहेगा.

Freelancing

दोस्तो अगर आपको लिखना आता है, या आपको बात करना आता है, या फिर आपको graphics design, facebook ads, google ads, search engine optimisation, या content creations कुछ भी जो कुछ भी आपको आता है, तो आप freelancing के ज़रिए अपनी service को घर बैठ कर दे कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

Blogging

तो आपको लिखना तो पसंद होंगा ना अगर नहीं तो कोइ बात नहि लिखने की आदत बना लेना, क्यू कि ये जो तरीका है आनलाइन paise kamane का इसमें आपको सिर्फ़ लिखना पड़ता है, हा ठीक है लिखने के साथ साथ आपको ओर भी बातो को ध्यान देना होंगा, खैर फिलहाल blogging से भी लोग लाखो करोड़ रु कमा रहे है आप भी कमा सकते हो, चलो ठीक है लाखो करोड़ो ना सही कुछ हज़ार तो कमा ही सकते हो ना.

YouTube

दोस्तो अगर आपको बात करनी आती है, आपको बात मनवानी आती है , तो फिर आपको बिना कुछ भी सोचे समझे अपना youtube channel बना लेना चाहीए, जी बिल्कुल दोस्तो youtube channel चलाने के लिए सिर्फ एक ही चीज़ की जरूरत होती है, ओर वो चीज़ है बस आपको बात करते आनी चाहिए, और कुछ नहीं.

Own Product

क्या आपके पास कोई product है, या आप कोई product बनाने का सोच रहें हो, तो आप फिकर ना करे आप उस product को आसानी से online sell कर सकते हो, जी बिल्कुल दोस्तो क्या लगता है आपको कि जितनी भी ecommerce साइट है. वो जो भी product sell करती है, तो क्या वो product उन कंपनियों के होते है, नहीं बिल्कुल भी नहीं वो सारे product मेरे और आपके जैसे आम लोगों के होते है.

Own Course

क्या आपकी किसी skills मे महारत है, अगर हां तो फिर आपको उस skills को दूसरे लोगो को सिखाना चाहिए, आप उस skill के courses बना कर udemy, जैसी साइट पर दाल सकते हो, या आप अपनी site से भी वो courses sell कर सकते हो.

ये भी पढ़े. DMPL Marketing Hindi
ये भी पढ़े. अपनी Kapdo Ki Dukaan Ka Naam Kya Rakhe in 2023
ये भी पढ़े. YouTube Se Paise Kaise Kamaye

सबसे बेहतरीन तरीका.

तो दोस्तो सबसे बेहतरीन तरीका वही है, जीस मे आपकी महारत है, आपको इन तरीको मे से जो भी अपने हिसाब से सही लगे चुपचाप पकड़ लो, आप ये ना देखे कि trend कहां जा रहा है, और आगे चल कर ज़्यादा कमाई किस तरीके मे होंगी, बस आप ये देखे कि आपको कौनसे तरीके में मज़ा आता है.

 वैसे अगर मे कहूं तो मेरे खयाल से सबसे बेहतरीन तरीका online पैसे कमाने का तो वो है, eCommerce जी दोस्तो मेरे खयाल से ज़रूरी नहीं कि आपको भी यहीं ठीक लगे, वैसे भी ये तरीका थोड़ा पेचीदा है. समय के साथ साथ पैसे भी काफ़ी लगते है इसमें.

Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye मे क्या जाना.

इस article मे मेने आपको बताया कि padhai ke sath paise kaise kamaye जा सकते हैं, और पैसे online या offline कैसे कमाने चाहिए, कोन कोन से तरीके है आनलाइन paise kamane ke तो दोस्तो आपको मेरा ये छोटा सा article कैसा लगा comment करके ज़रूर बताए. और इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे.