मिशो यह भी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ई-कॉमर्स रिटेलर साइट है. < Meesho Se Paise Kaise Kamaye 2023 > और इसका भी काम उसी तरह है जिस तरह ऐमेज़ॉन का काम है. और यहां पर भी अगर आपके पास फॉलोवर ज्यादा है तभी काम करें, अगर नहीं है तो अपना समय बर्बाद ना करें.

तो दोस्तो Earning जी पर आपका खुशामदीद. आप यकीनन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं. और आप उन तरीकों को ढूंढते ढूंढते हमारे इस आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं. और आपके लिए एक खुश खबर आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. जी हां इस आर्टिकल में सही इंफॉर्मेशन, कम शब्दों में , आपको सीधे तरीके से बताया जाएगा तो शुरू करते हैं meesho se paise kaise kamaye इस आर्टिकल को बिना समय ज़ाया किए .

Meesho Se Paise Kaise Kamaye जाते है.

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया. कि इस तरीके से आप तभी पैसे कमा सकते हो जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर, हों या आपका अच्छा खासा सोशल नेटवर्क हो . जी क्योंकि मीशो एप से पैसे कमाने के लिए आपको मीशों ऐप के प्रोडक्ट sell करवाना होंगा. तभी मिशो एप आपको कुछ कमीशन देंगी.

ये भी पढ़े. Best Business Books in Hindi
ये भी पढ़े. Ecommerce kya hai 2023
ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye 2023 मे

मिशों क्या है ।

मिशो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ही एक Resellar साइट है, जहां पर हर छोटी-बड़ी कंपनियां अपने होलसेल प्रोडक्ट को लिस्ट करवाती है. जहां से लोग कोई भी product खरीद या बेच सकते है.

Online Products को Resell कैसे करें.

आज के इस समय में ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना यह थोड़ा सा मुश्किल है. ज्यादा मुश्किल तो नहीं है क्योंकि बहुत सारे लोग ये कर रहे हैं. लेकिन फिर भी इसमें कंपटीशन आपको ज्यादा मिलेगा. लेकिन अगर आपकी सोशल प्रोफाइल अच्छी है, तो फिर आपको यह काम करने मे ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

और आप यह काम आसानी से फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे. बस आपको मीशो से प्रोडक्ट उठाना है, और उस प्रोडक्ट पर आपको अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ कर आगे sell करना है. जैसा कि अगर प्रोडक्ट की price हजार रूपिए है, तो उस पर आप फेसबुक इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर 1200 से 1300 सो रुपए में उसे आसानी से Sell कर सकते हो.

Meesho ऐप download कैसे करें.

मीशो एप आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. इसके लिए आपको कोई वीडियो वगैरा देखने की जरूरत नहीं है. बस आपको ऐप डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना है.

Meesho ऐप कैसे यूज़ करे.

जी मीशो ऐप यूज़ करना बहुत ही आसान है. जिस तरह आप अभी Chrome Browser यूज कर रहे हो, जिस तरह आप यूट्यूब यूज करते हो, जिस तरह आप फेसबुक यूज करते हो, और जिस तरह आप instagram यूज़ करते हो. बस इसी तरह ही मीशो एप भी यूज की जाती है, इसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है.

Meesho Business काम कैसे करता है.

मीशो बिजनेस कुछ इस तरह से करता है कि जैसे उदाहरण कोई कंपनी या कोई व्यक्ति है, जिसके पास अपना कोई प्रोडक्ट है और वो कंपनी या वो व्यक्ति उस प्रोडक्ट को अच्छी कीमत में सेल करवाना चाहते है. तो वह व्यक्ति या कंपनी अपने प्रोडक्ट को मीशो पर लिस्ट करेंगे उसके बाद मीशो उस प्रोडक्ट को सेल करवा कर अपना कमीशन कुछ रखता है अपने पास, और बाकी पैसे उस व्यक्ति या उस कंपनी को दे देता है जिसका वह प्रोडक्ट है

और इससे उस व्यक्ति का भी फायदा होता है, और कंपनी का भी फायदा होता है, और मीशो का भी फायदा होता है. इसी तरह अगर उस प्रोडक्ट को हमारी और आपकी तरह कोई व्यक्ति सेल करवायेंगा तो इससे हमे भी फायदा होगा. जी इसी तरह मीशो बिज़नेस काम करता है.

Meesho se paise kaise kamaye

Meesho ऐप से कितने पैसे कमा सकते है.

जी यह तो बिल्कुल आप ही के ऊपर है. कि आप मिसो के कितने प्रोडक्ट सेल करवाते हो. जी जैसा कि आपके पास जितना बड़ा नेटवर्क होगा , या जितने ज्यादा आपके पास फॉलोवर होंगे, आप अपने प्रोडक्ट को उतने ही लोगों तक पहुंचा सकोगे, और आपकी कमाई भी फिर उसी हिसाब से होगी. फिर भी तकरीबन मान लेते हैं अगर आपके पास ज्यादा बड़ा नेटवर्क है, तो आप इससे हजारों से लेकर लाखों रुपए तक आसानी से कमा लोगे.

ये भी पढ़े. अपनी Kapdo Ki Dukaan Ka Naam Kya Rakhe
ये भी पढ़े. haldiram ki franchise kaise le
ये भी पढ़े. क्या DMPL Marketing करना सही है

Meesho app से ज़्यादा पैसे कमाने की Tips.

जी अगर आप मिसो से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो, तो फिर आपको उतनी मेहनत करनी भी पड़ेगी. जी हां अगर आपको ठीक ठाक पैसे कामना है, तो फिर आपको ठिक ठाक ही मेहनत करनी होगी, ओर अगर आपको ज़्यादा पैसे कमाना है, तो फिर आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेंगी.

तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल मे क्या जाना

सबसे पहेले तो हम ने जाना की मिशों पर काम कर के पैसे कमाने के लिए आपके पास फॉलोवेर या traffic होना चाहिए, और उसके बाद हम ने जाना की मिशों क्या है, और मिशों से पैसे कैसे कमाए जाते है.

उस के बाद हम ने देखा की प्रोडक्ट को अनलाइन रीसेल कैसे किया जाता है, और फिर हमने जाना मिशों एप डाउनलोड और उसे use कैसे करे । फिर हमने समझ ने की कोशिश की की मिशों business काम कैसे करता है

तो दोस्तों आपको हमारा ये article meesho se paise kaise kamaye कैसा लगा, हमे कमेन्ट करके जरूर बताए अगर अच्छा लगा हो, तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।