इससे उससे पूछ लिया, और Google पर भी Search कर लिया कि kapdo ki dukaan ka naam kya rakhe. तो खुश खबर आप लोगों के लिए, क्योंकि गूगल ने आपको सही जगह पर लैंड किया है.

तो दोस्तों आप कपड़ो का बिजनेस करना चाहते हो. तो बहुत अच्छी बात है हम उम्मीद करेंगे कि आप अपने इस बिजनेस को काफी मेहनत और लगन से करें. आपको जल्द ही कामयाबी मिले, हमारी दुआएं आपके साथ हैं.

खैर इतना जानते हैं कि कपड़ों की दुकान का नाम कैसे रखते है. लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे, कि आपको कपड़े की दुकान का नाम रखते हुए बस 4 या 5 पॉइंट को ध्यान में रखना होगा. तो चलिए अब शुरु करते हैं.

kapdo ki dukaan ka naam kya rakhe ?

तो दोस्तो अब बारी है अपने कपड़ो की दूकान का नाम रखने की.तो दोस्तों क्या लगाता है आपको कि आपके कपड़ो कि दूकान का नाम क्या होना चाहिए. जी बिल्कुल दोस्तों किसी भी चीज़ का नाम रखना ये काफ़ी आसान काम है.

लेकीन अगर बात business की हो. तो ये फैसला हमे सूझ बुझ कर ही लेना चाहिए. क्यू कि हमे शायद इसी नाम के साथ हमारी सारी ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ सकती है .तो चलिए कुछ खास point की बात करते है.

ये भी पढ़े dmpl marketing kya hai
ये भी पढ़े ecommerce kya hai
ये भी पढ़े goat farming business kaise kare

nique

जी दोस्तों आपके कपड़ों की दुकान का नाम unique होना चाहिए. ताकि लोगो को आपकी शॉप (आपकी कपड़ो की दूकान) एक प्रोफेशनल लगे. लोगों को ऐसा लगना नहीं चाहिए कि यह कोई third class शॉप है. अगर उनको ऐसा लगा तो वो किसी ओर दुकान मे चले जायेंगे, और इससे आपके business मे काफ़ी नुक्सान होंगा. तो याद रहें कि आपको अपने कपड़ो कि दूकान का नाम एकदम unique रखना होंगा.

Kapdo Ki Dukaan Ka Naam kya rakhe

दूसरा point आपको ध्यान देना होंगा अपने कपड़ो कि दूकान का नाम रखते हुए, कि आप जो भी नाम रखो वो आपके business, यानी आपकी दूकान से related ही होना चाहिए.

 जैसे कि अगर आप अपनी दूकान से मर्दों के कपडे बेच रहें हो, तो फिर आपको अपनी दूकान के नाम शर्ट, मैन शर्ट या फिर men पर से ही रखना होंगा. ताकि लोग आपकी दूकान का नाम देख कर ही समझ जाए की आप क्या बेच रहे हों.

Brand

दोस्तो अपनी दुकान का नाम ऐसा रखे की वो नाम एक brand की तरह लगे. अगर आप अपनी दुकान का नाम थोडा हटके रखोंगे. तो इससे भी आपके business को फायदा होंगा.

Easy

दोस्तो हमेशा याद रहे कि जब भी आप किसी चीज़ का नाम रखो,  तो वो नाम आसान होना चाहिए, इतना आसान कि एक बार मे ही लोगो को याद रह जाए. आप को कभी भी ज़्यादा मुश्किल, या ज़्यादा लंबा चौड़ा नाम नहीं रखना है. 

अगर आप अपनी दुकान का नाम मुश्किल या लंबा चौड़ा रखोगे, तो लोग आपके नाम से डरेंगे, क्युकी वो लोग आपकी दुकान का नाम या तो वो बोल नहीं पाएंगे, या वो confused हो जाएंगे. तो आपको हमेशा अपनी दुकान का नाम easy रखना होंगा.

Trendmark

बिल्कुल दोस्तों आपको कभी भी किसी दूसरे का नाम copy नहीं करना है. अगर आपने ऐसा किया तो आपको पहले पहले तो इसका कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन आगे चलकर आपको इसका काफी ज्यादा नुक्सान भुगतना पड़ सकता है. 

तो आपको अपनी दुकान का नाम एकदम unique और easy रखना है. और किसी का भी नाम copy ना करें, और बड़े-बड़े brend का नाम तो गलती से भी ना. तो आप बस दुकान का नाम रखते हुए, एक बार उस नाम का trendmark ज़रूर चेक करे.

ये भी पढ़े Blog Kaise banaye 2023 मे. और पैसे कैसे कमाए
ये भी पढ़े Asian Paints Dealership Kaise le 2023 मे
ये भी पढ़े Sabse Jyada Kamai Wala Business India में कोनसा है.

आपने क्या जाना.

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में अपनी दुकान के नाम से रिलेटेड 4 से 5 Point जाने. जो कि आपको काफी अच्छे तरीके से समझ में आए होगे. हमारी आपसे गुजारिश है कि, अगर आप समझ गए हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और आपको अधिक और कुछ जानना हो तब भी आप हमे comment कर सकते हो.

ये आर्टिकल भी पढ़े Real Estate Business Kaise Kare 

तो दोस्तो आपको हमारा ये kapdo ki dukaan ka naam kya rakhe article कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.