instagram Se Paise Kaise Kamaye in 2023. अगर आपके पास ज्यादा फॉलोवर है. तो आप उन फॉलोवर के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो . जी बिल्कुल लेकिन अगर आपके पास कोई फोलोवर नहीं है. तो फिर आपको चाहिए कि कोई Skills सीखे , और मेहनत करें , और हमेशा सीधे रास्ते पर चले .

और इंस्टाग्राम पर अपना समय जाया करने से बचें. क्योंकि इंस्टाग्राम एक सॉशल प्लेटफॉर्म है . और आप फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में यहां पर अपना कीमती समय बर्बाद करोगे . तो आप से गुजारिश है, कि अगर आपके पास फॉलोवर है तभी आप इस पोस्ट में आगे बने रहे .

instagram Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे इंस्टाग्राम के बारे में. कि इंस्टाग्राम क्या है, इससे पैसे किस तरह कमाए जा सकते हैं, तो बने रहे हमारे साथ
तो दोस्तों जानते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में .

लेकिन उससे पहले आप सोच रहे होगे कि , क्या हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं. क्या लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं . और अगर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है तो, हम कितने पैसे कमा सकते है इंस्टाग्राम से. तो चलिए चलिए शुरू करते हैं .

इंस्टाग्राम क्या है

दोस्तों इंस्टाग्राम एक सोशल प्लेटफॉर्म है, जैसे फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इन्ही की तरह इंस्टाग्राम भी एक सोशल प्लेटफॉर्म है , और जिस तरह लोग फेसबुक टि्वटर और लिंकडइन यूज करते हैं । उसी तरह इंस्टाग्राम भी उसी इस्तेमाल में आता है. लेकिन इंस्टाग्राम का यूज़ थोड़ा सा मुख्तलिफ है . फेसबुक ट्विटर और लिंकिंग से. ।

इंस्टाग्राम के फाउंडर है केविन सिस्ट्रोम है. 2010 में केविन सिस्ट्रोम ने इस कंपनी की स्थापना की थी. और उसके बाद फिर फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को खरीद लिया था.

ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye 2023 मे.
ये भी पढ़े. Ecommerce kya hai
ये भी पढ़े. Best Business Books in hindi
ये भी पढ़े. क्या DMPL Marketing Hindi 2023 मे करना सही है

Instagram se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ तरीके

Affiliate marketing.

एफिलिएट मार्केटिंग होती है, किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाना , और उस प्रोडक्ट के सेल हो जाने पर वह कंपनी हमें कुछ कमीशन देती है.

Sponsharship

अगर हमारे पास फॉलोवर ज्यादा है . तो हम किसी भी दूसरों के अकाउंट को स्पॉन्सर कर सकते हैं . या किसी भी ब्लॉग वेबसाइट, यू ट्यूब चैनल को प्रोमोशन करके हम अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

अपना कोई product सेल करके

अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट है. और अगर आपको उसे सेल करवाना हो. और आपके पास फॉलोवर अच्छे हैं . तो आप अपने प्रोडक्ट को भारी मात्रा में सेल करवा कर भी इससे काफी अच्छी रकम कमा सकते हैं.

इंस्टाग्राम account सेल करके

अगर आपके अकाउंट पर फॉलोवर ज्यादा है . और अगर आपको लग रहा है. के आपको अपना अकाउंट सेल कर देना चाहिए तब आप आसानी से अपना अकाउंट सेल कर सकते हैं. आपको कई सारे खरीदार मिल जाएंगे और उससे काफी अच्छे पैसे आप कमा लोगे.

और भी कई सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के हमने आपको कुछ ही तरीकों के बारे में बताया है जो ज्यादा मशहूर है

आपने क्या जाना

तो दोस्तों सबसे पहले तो हमने आपको मशवरा दिया कि. अगर आपके पास फोलोवर ज्यादा है , तब ही आप इंस्टाग्राम पर काम करे, अगर आपके पास फोलोवर नहीं है तो आप कोई हुनर सीखे . उसके बाद हमने इंस्टाग्राम के बारे में थोड़ा बहुत जाना.
फिर हमने इंस्टाग्राम के फाउंडर के बारे में जाना.


और फिर हमने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाले चार पांच तरीकों के बारे में जानने की कोशिश की तो दोस्तों मैं उम्मीद करूंगा की आपको हमारी ये छोटी सी पोस्ट अच्छी लगी होंगी . अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरूर बताए.