शॉपिंग तो बहोत करली आपने, अब बारी है flipkart से पैसे कमाने की. तो दोस्तों Flipkart se paise kaise kamaye चले जानते हैं.
दोस्तों Flipkart भी अमेजॉन की तरह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है. और आप लोग अमेजॉन की तरह Flipkart से भी पैसे कमा सकते हो. दोस्तो वैसे तो फ्लिपकार्ट की एक अच्छी बात है, और एक बुरी बात भी है. हम आपको दोनों ही बातें बताएंगे, और फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए इसकी भी जानकारी आपको देंगे. तो बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक.
Flipkart se paise kaise kamaye
Table of Contents
लेकिन उससे पहेले हम ये देख लेते है की flipkart की अच्छी और बुरी बात कोण कॉनसी है .
अच्छी बात.
दोस्तों फ्लिपकार्ट की अच्छी बात यह है कि, इंडिया में ज्यादातर लोग Flipkart ही यूज करते हैं. क्योंकि Flipkart ने कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा बहुत जबरदस्त तरीके से अवेलेबल कराई है. और यूज़र को यह सुविधा काफी पसंद भी आई क्योंकि हमारे इंडिया में लोग केशऑन डिलीवरी से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं.
बुरी बात.
दोस्तों बुरी बात यह है कि, Flipkart पैसे कम देती है. जी हां अगर आप फ्लिपकार्ट पर Affiliate मार्केटिंग करते हो, तो आपको फ्लिपकार्ट से कमीशन बहुत कम मिलता है. और यही फ्लिपकार्ट की सबसे बुरी बात है.
क्योंकि अगर ऐमेज़ॉन की बात की जाए तो, अमेजॉन पर आपको कमीशन भी फ्लिपकार्ट से ज्यादा मिलता है, और लोग ज्यादातर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अमेजॉन को ही पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट पर काम करते हो तो यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए क्योंकि हमारे ख्याल से इंडिया में फ्लिपकार्ट का ही दौर चलेंगा.
Flipkart se paise kaise kamaye जानते हैं.
ये भी पढ़े. DMPL Marketing in Hindi |
ये भी पढ़े. अपनी Kapdo Ki Dukaan Ka Naam Kya Rakhe |
ये भी पढ़े. Real Estate Business Kaise Kare |
चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं. और जानने की कोशिश करते हैं, कि Flipkart se paise kaise kamaye जाते हैं. तो बने रहे हमारे साथ शायद आपके सारे सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे. वैसे हमने आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के जो पॉपुलर तरीके है हमने सिर्फ़ उन्ही तरीकों को बताने की कोशिश की है. तो समय ज़ाया किए बगैर शुरू करते हैं.
1. Flipkart Affiliate Marketing.
तो दोस्तों फ्लिपकार्ट अमेजॉन की तरह ही अपना Affiliate प्रोग्राम Run करता है. अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट, या यूट्यूब चैनल है. और उन पर अच्छे Visitor आते हैं. तो आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट की Affiliate मार्केटिंग कर सकते हो.
यह काफी आसान है जिस तरह ऐमेज़ॉन में करते हो, उसी तरह यहां पर भी आपको करना होगा. और आप Flipkart का Affiliate Program किस तरह ज्वाइन कर सकते हो, यह तो आप जानते ही होगे. अगर नहीं जानते तो आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हो Flipkart.com वेबसाइट पर जाकर.
ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye 2023 मे. और पैसे कैसे कमाए |
ये भी पढ़े. Flipkart agency Kaise le 2023 |
ये भी पढ़े. YouTube Se Paise Kaise Kamaye |
2. Flipkart Seller.
दोस्तों अगर आपके पास अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है. तो आप उसे Amazon की तरह Flipkart पर भी बेच सकते हो. जी यह भी बहुत आसान है.
आपको अपने Product को कहीं जाकर बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट की क्वांटिटी और क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत होगी. बाकी बेचने का काम तो Flipkart खुद ही कर देगा. और Flipkart का Seller Accounts किस तरह बनाना है, ये आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर जान सकते हो.
आपने क्या जाना.
तो दोस्तों Flipkart se paise kaise kamaye इस Article मे आपने क्या जाना. पहले तो हमने फ्लिपकार्ट की कुछ अच्छी बातें बताई. कि आप फ्लिपकार्ट को किस वजह से ज्वाइन कर सकते हैं. उसके बाद हम ने Flipkart की बुरी बात भी बताई, जिसकी वजह से Flipkart को अवॉइड करना चाहिए.
उसके बाद हमने आपको बताया कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे किस तरह कमा सकते हो. उसके बाद हमने जाना कि फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हो. तो दोस्तों आपको हमारा ये छोटा सा आर्टिकल कैसा लगा, अगर आपको अच्छा लगा होगा, तो आप इस आर्टिकल ( Flipkart se paise kaise kamaye ) को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.