Ecommerce Kya hai. चले जानते है आसान भाषा मे, और देखते है कि eCommerce 2023 मे करना कैसा रहेगा. और जानते है eCommerce से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें. तो बने रहे इस आर्टिकल e-commerce kya hai के अंत तक. 

जानते है Ecommerce Kya hai.

e-commerce यानी ( electronic commerce) internet की दूनिया मे जोभी खरीद फरोख कि activity की जाती है, उसे e commerce कहेते है.

दोस्तो आपने Flipkart या amazon से कभी ना कभी तो कोई सामान खरीदा होंगा. क्यू कि आप को शायद शोपिंग मोल मे जाकर खरीदने का समय नहीं मिला होंगा, या फिर आप का मुड़ नहीं हुआ होंगा शोपिंग मोल मे जाकर कुछ सामान खरीदने का. 

ओर इसी लिए आपने online shopping करने का विकल्प चुना हॉँग, यानी flipkart या amazon से shoping करने का. क्यों कि आप को यही सही लगा होगा, क्युकी इस तरह सामान खरीदने से आप का समय भी बचा होंगा, ओर आपको इधर उधर जाने कि भी ज़रूरत नहीं पड़ी होंगी.

तो दोस्तो क्या लगता है आपको, कि आपके द्वारा कि गई ये छोटी सी Activity क्या कही जाएंगी. जी बिल्कुल दोस्तो इसी activity को eCommerce कहेते है . हा दोस्तो Flipkart, Amazon, eBay etc जितनी भी बड़ी बड़ी शोपिंग साइट है, ये सभी eCommerce Bussiness ही कर रही है, और आप भी कर सकते हो.

ये भी पढ़े. ब्लॉग कैसे बनाए
ये भी पढ़े. गूगल से पैसे कैसे कमाए
ये भी पढ़े. dmpl मार्केटिंग क्या है

ECommerce का भविष्य.

दोस्तों अभी आपको अपने गांव में जितनी भी छोटी बड़ी दुकाने दिख रही होगी. वो आगे चलकर आपको या तो नहीं दिखेंगी, या आपको online देखने को मिलेंगी. यानी आप उन दुकानों पर जाकर शोपिंग करने के बजाय, आप अपने घर से बैठे बैठे ही अपने मोबाइल से शॉपिंग करोंगे.

बिल्कुल आपको कुछ भी खरीदना हो, या आपको अपना कुछ बेचना हो, तो वो eCommerce के ज़रिए बोहोत ही आसान हो जाएगा. और देखा जाए तो अभी तो eCommerce इंडेस्ट्रीज की शुरुआत हुई है, और eCommerce भी ऐसी इंडेस्ट्रीज है जो हमेशा Grow करेंगी.

ecommerce kya hai

ECommerce के कितने प्रकार होते है.

तो दोस्तों हमने eCommerce के बारे में थोड़ी बहुत मालूमात हासिल कर ली है. अब हम जानते हैं eCommerce के कितने प्रकार के होते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं, eCommerce के चार प्रकार  होते हैं, और वह चार प्रकार ये हैं.

  • B2B ( Business to Business )
  • B2C ( Business to Consumers )
  • C2C ( Consumers to Consumers )
  • C2B ( Consumers to Business )

b2b

b2b यानी ( Business to Business ) जब कोई व्यापारी किसी दूसरे व्यापारी से कुछ खरीदता है, या जब कोई व्यापारी किसी दूसरे व्यापारी को कुछ बेचता है, तो उसे b2b मार्केटिंग या b2b eCommerce केहते है.

b2c

b2c यानी ( Business to Consumers ) जब कोई व्यापारी किसी ग्राहक को कुछ बेचता है, तो उसे b2c मार्केटिंग या b2c eCommerce केह्ते है.

c2c

c2c यानी ( Consumers to Consumers ) जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ बेचता है, या उससे कुछ खरीदता है, तो उसे c2c मार्केटिंग या c2c eCommerce कहते है.

c2b

यानी ( Consumers to Business ) जब कोई ग्राहक किसी व्यापारी को कुछ बेचता है, तो उसे c2b मार्केटिंग या c2b eCommerce केहते है.

तो दोस्तो हमने आपको सभी चारो eCommerce के प्रकारो के बारे मे बता दिया है, और ये हमने काफ़ी सिंपल शब्दो मे समझाने कि कोशिश कि है. अगर कोई Points रेह गया हो तो आप हमे Comments कर के ज़रूर बताए.

Ecommerce के फायदे.

दोस्तों ecommerce एक बहुत बड़ी इंडस्ट्रीज है. अगर आप ecommerce करते हो, तो आप एक बड़े बिजनेस करने वालों में शामिल हो जाएंगे. बिल्कुल दोस्तो क्युकी eCommerce का Business करना ये सब की बस की बात नहीं है. 

हालाकी आज के समय में ज़्यादातर लोग eCommerce की तरफ़ ही जा रहें है. क्यू कि दोस्तो ये बोहोत बड़ा मार्केट है. आप एक जगह पर बैठ कर पुरी दुनिया मे ये Business कर सकते हो. और इस Business की ये खास बात है, की इस Business मे कमाई के साथ साथ आपको कंपीटीशन भी काफ़ी मिलेगा. और eCommerce करते हुए आपको मेहनत भी भरपूर करनी पड़ेंगी.

ये भी पढ़े. Asian Paints Dealership Kaise le 2023 मे
ये भी पढ़े. Best Business Books in Hindi in India 2023
ये भी पढ़े.Goat Farming Business जाने 1 नम्बर जानकारी.

e commerce के बारे मे आपने क्या जाना.

तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल में क्या जाना. दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है कि, eCommerce kya hai. और eCommerce कितने प्रकार के होते हैं. और क्या eCommerce 2023 में करना सही होगा. और हम eCommerce करके क्या वाकई में पैसे कमा सकते हैं.

 तो दोस्तों आपको हमारा ये छोटा सा आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें.

FAQA

eCommerce kya hai ?

दोस्तो आपने Flipkart या amazon से कभी ना कभी तो कोई सामान खरीदा होंगा. क्यू कि आप को शायद शोपिंग मोल मे जाकर खरीदने का समय नहीं मिला होंगा, या फिर आप का मुड़ नहीं हुआ होंगा शोपिंग मोल मे जाकर कुछ सामान खरीदने का. 
ओर इसी लिए आपने online shopping करने का विकल्प चुना हॉँग, यानी flipkart या amazon से shoping करने का. क्यों कि आप को यही सही लगा होगा, क्युकी इस तरह सामान खरीदने से आप का समय भी बचा होंगा, ओर आपको इधर उधर जाने कि भी ज़रूरत नहीं पड़ी होंगी.

Ecommerce के फायदे ?

दोस्तों ecommerce एक बहुत बड़ी इंडस्ट्रीज है. अगर आप ecommerce करते हो, तो आप एक बड़े बिजनेस करने वालों में शामिल हो जाएंगे. बिल्कुल दोस्तो क्युकी eCommerce का Business करना ये सब की बस की बात नहीं है. 
हालाकी आज के समय में ज़्यादातर लोग eCommerce की तरफ़ ही जा रहें है. क्यू कि दोस्तो ये बोहोत बड़ा मार्केट है. आप एक जगह पर बैठ कर पुरी दुनिया मे ये Business कर सकते हो. और इस Business की ये खास बात है, की इस Business मे कमाई के साथ साथ आपको कंपीटीशन भी काफ़ी मिलेगा. और eCommerce करते हुए आपको मेहनत भी भरपूर करनी पड़ेंगी.