अगर आप अपने आप को सिर्फ 1% भी बेहतर करते हो, तो आप guaranteed success पा सकते हो. best business books in hindi. इस article मे आपका स्वागत है. वैसे तो आपको हज़ारों की तादाद मे book मील जायेंगी, लेकीन हम इस article मे सिर्फ़ एक ही Book की बात करेंगे. जो कि आपके लिए काफ़ी होंगी.
Table of Contents
Best Business Books in Hindi चले जानते है.
आपने google पर best business books in hindi search किया है, और आप हमारे इस article तक आ पहोंचे है. ओर आपको परेशान होने कि कोई ज़रूरत नहीं, क्यू कि आप बिल्कुल सही जगह आए हो.
तो बने रहें हमारे साथ ताकी आप जान सको कि best business books in hindi कौनसी है,तो हम बिना आपका समय ज़ाया किए आपको बताते है, इस book के बारे मे. तो दोस्तो इस book का नाम है, The Compounding Effect ( द कंपाउंडिंग इफेक्ट )
जी बिल्कुल दोस्तो आपको इस book का नाम सुनकर थोड़ा अजीब लगा होंगा. क्यू कि आप शायद rich dad poor dad, business strategy, zero to one, business school, time management, secret of the millionaire mind,जैसी book का सोच रहे होंगे.
लेकीन आप the compounding effect books का नाम सुन कर थोड़ा हैरान हुए होंगे. तो बने रहें हमारे साथ और देखते हैं इस book का power. यकीनन आप ज़रूर खुश होगें.
ये भी पढ़े dmpl marketing in hindi |
ये भी पढ़े best business boobs in hindi |
ये भी पढ़े sabse accha business in india |
ये भी पढ़े amazon ki frenchise kaise le |
The Compounding Effect क्या है.
दोस्तो compounding effect का मतलब है, किसी चीज़ पर धीरे धीरे, दिन ब दिन, रोज़ ब रोज़ काम करते रहना, जिस कि वजह से वो काम आपकी आदत बन जाएं, और आपको end में जाकर उसका result इकट्ठा होकर एक साथ मिले.
और इस book के ऑथर darren hardy है, darren hardy एक writer, ceo advisor, professional trainer, और एक motivational speaker है.
For Example compounding effect का मतलब है,
मान लीजिए किसी बंदे को heart attack हुआ है. तो क्या लगता है आपको क्या वो heart attack ऐसे ही, कुछ सेकंड या कुछ मिनिट मे आगया होंगा. जी नहीं बिल्कुल भी नहीं वो heart attack ऐसे ही नहीं आ सकता.
उस heart attack की compounding (शुरुआत) कई सालो पहले ही बनना शुरू हो गई होंगी. बिल्कुल दोस्तो उस बंदे ने जो भी बुरी चीज़ों का सेवन किया होंगा, जोभी बुरी आदतें बनाई होंगी.
जैसे की tobacco, सिगरेट, alcohol, स्ट्रेस टेंशन, डिप्रेशन जंकफुड वगेरे वगेरे. तो इन्ही चीज़ों की वजह से उस heart attack की compounding हो रही थी, जो की अभी जाकर अचानक उस compounding का असर इकट्ठा होकर सामने आया है.
ये भी पढ़े flipkart se paise kaise kamaye |
ये भी पढ़े google se paise kaise kamaye |
ये भी पढ़े ecommerce kya hai |
ये भी पढ़े blog kaise banaye |
दुसरा Example
जैसे की अगर आप एक काम आज शुरू करते हो, और आप चाहते हो कि उस काम में आपको एक दो महीनो में कामियाबी मिल जाए, तो इसे short time plan कहेंगे जॉकी कभी भी success नहीं हो सकता.
अगर आपको success पाना है, तो आपको लॉन्ग टाइम compounding effect की तरह काम करना होंगा.
यानि compounding effect की तरह आपको वो काम हर रोज़, हर दिन, करते रहेना होंगा ताकी आपकी मेहनत का नतीजा आपको अखिर मे अच्छा मिल सके. क्योंकि वो टीपा टीपा पानी ही किसी दिन जाकर बड़ा दरिया बनता है. बिल्कुल दोस्तो बस्ती बसना खेल नहीं बसते बसते बस्ती है. अगर आप अपने आप को कामियाब देखना चाहते हो, तो फिर आपको हर रोज अपने आप को सिर्फ 1 फीसद बेहतर करना है, यानि आपको कल के मुकाबले सिर्फ 1% मेहनत आज ज्यादा करनी है. और ऐसा हमेशा करते रेहना है, यकीनन आप एक दिन अपने आपको वहा पाएंगे जहां आप सोच भी नहीं सकते.
तो दोस्तो ये तो हमारी तरफ़ से एक छोटा सा article था इस book के बारे मे, अगर आपको और भी बोहोत कुछ जानना है. तो फिर आपको इस book को पढ़ना चाहिए.
आपने क्या जाना
दोस्तो तो आपने इस आर्टिकल में आज क्या जाना. आपने इस आर्टिकल में देखा कि कंपाउंडिंग इफेक्ट का क्या पावर होता है. बिल्कुल दोस्तों आपको कोई भी काम अगर करना हो, तो आपको धीरे-धीरे ही करना चाहिए, क्योंकि उसका असर बाद में जाकर पूरा कंपाउंड होकर आपको मिलता है.
और अगर आप शॉर्ट time मे कामीयाबी चाहते हो, तो ये थोड़ा मुुश्किल है, और शायद आपको गलत काम भी करना पड सकता है.
तो दोस्तों में उम्मीद करूंगा कि आपको मेरा यह छोटा सा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. दोस्तो यह किसी बुक का रिव्यू नहीं था बस हमने आपको बताने की कोशिश की है कि best business books in hindi कोनसी है. अगर आपको हमारा ये article अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
FAQA
The Compounding Effect क्या है ?
दोस्तो compounding effect का मतलब है, किसी चीज़ पर धीरे धीरे, दिन ब दिन, रोज़ ब रोज़ काम करते रहना, जिस कि वजह से वो काम आपकी आदत बन जाएं, और आपको end में जाकर उसका result इकट्ठा होकर एक साथ मिले.