आप भारत की asian paints dealership लेना चाहते हैं. और आप जानना चाहते हैं, कि asian paints dealership kaise le तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे. उससे पहेले आपको ये जानना चाहिए कि asian paints dealership क्यू लेना चाहिए.

क्योंकि india मे asian paints का स्थान 1 नंबर पर आता है, और इसके साथ साथ asian paints asia की तीसरे नंबर की, और globely 9 वे नंबर की सबसे बडी paints कंपनी मानी जाती है. तो अगर आप asian paints dealership लेना चाहते हो, तो ये फ़ैसला आपका सही साबित हो सकता है.

दोस्तो मे आपको बोहोत ही कम शब्दों में समझाने की कोशिश करुंगा, कि asian paints क्या है. और हम asian paints dealership kaise le सकते है, तो आप इसे ध्यान से पढ़े, और हमारे साथ आख़िर तक बने रहे.

asian paints क्या है.

asian paints ये एक 80 साल पुरानी भारतीय कंपनी है. और ये कंपनी paints बनाने का काम करती है. आपको भारत में हर जगह इसी कंपनी के paints कलर्स देखने को मिलेंगे. और हो सकता है कि शायद आपके घर में जो भी paints लगा हुआ हो, वह इसी कंपनी का हो. अब जानते हैं asian paints dealership के बारे में.

ये भी पढ़े. Blog Kaise banaye 2023 मे.
ये भी पढ़े. dmpl marketing hindi मे.
ये भी पढ़े. हम Flipkart agency kaise le सकते है
ये भी पढ़े. ecommerce kya hai.

asian paints dealership क्या है.

dealership का मतलब यानी कंपनी का distributor बनना. बिल्कुल दोस्तो जब आप कंपनी के distributor बन जाते है, तो आपके पास कंपनी का लाईसेंस आ जाता है. यानी फिर आप उस कंपनी के product अपने गांव या शहर से आसानी से बेच सकते हो, और ऐसा करने से सीधा कंपनी का ज़्यादा फ़ायदा होता है.

asian Paints Dealership Kaise le.

asian paints की डीलरशिप लेना बोहोत आसान है. बस आपको asian paints की वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हो.  https://www.asianpaints.com  

उसके बाद आपको homepage पर ही contact us page दिखेंगा, आपको उस contact us page पर जाकर form भरना होंगा. जिसमें आपको अपना नाम, अपना नंबर, अपना email id, डाल कर अपना कुछ मैसेज लिखकर कंपनी को सेंड करना होगा. 

उसके बाद वह कंपनी आपसे खुद contect करेंगी. फिर वह कंपनी आपका लोकेशन, आपका एरिया, आपका गांव, आपका शहर, देखकर उसके बाद ही आपको अपनी कंपनी की डीलरशिप देंगी.  और इसके लिए आपको कम से कम 1 से 2 महीने लग सकते हैं.

asian paints dealership kaise le

Asian Paints की Profile पर एक नज़र 

Contect Number1800 209 5678
HeadquarterMumbai
CEOAmit syngle 2020
Revenue3.7 Billions USD
FoundedFebruary 1942

Asian Paints कंपनी मे लगने वाले Document .

इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको कुछ document की ज़रूरत पड़ेंगी, जो कि आपके पास पहले से ही मौजुद होगें.

बिल्कुल दोस्तो आपको बस id proof, address proof, और bank account, और passbook की ज़रूरत होंगी.

Asian Paints Dealership के लिए Investment 

चाहे आप कोई भी business करो आपको पहले तो Investment करनी ही पड़ती है. और अगर asian paints की dealership की बात करे तो आपको कुछ इस तरह की investment करनी पड़ेंगी.

  • Security Fees                       Rs. 2.5  Lakhs
  • Storage/Godown Cos          Rs. 3 Lakhs
  • Shop Cost                             Rs. 2.5 Lakhs
  • Other Charges                      Rs. 1.5 Lakhs
  • Stock Buy First Time           Rs. 5 Lakhs
  • Lend (ज़मीन)                                    ?

और भी कई investment आपको करनी पड़ सकती है, जब आप इस कंपनी से जुड़ोंगे तो आपको वहां पर सारी जानकारी बताई जायेंगी. फिर भी तकरिबन आपकी 15 से 25 लाख़ रुपए की investment हो जायेंगी.

ये भी पढ़े. Meesho Se Paise Kaise Kamaye
ये भी पढ़े. Amazon Se Paise Kaise Kamaye
ये भी पढ़े. Google se paise kaise Kamaye

Asian Paints Dealership मे Profit margin

जैसे कि asian paints india की number 1 कंपनी है. तो अगर आप इस कंपनी की dealership लेकर काम करते हो. तो आप इससे उतने पैसे कमाओंगे, जीतने के इस कंपनी के product बेचोंगे.

क्यू कि दोस्तो आपकी कमाई तो तब ही होंगी, जब आपके product बिकेंगे. तो बस आपको अपनी sell पर ध्यान देने की ज़रूरत पड़ेंगी. फिर भी आप इस business से तकरिबन 50 हज़ार रूपए महीने से ज़्यादा आसानी से कमा सकते हो. 

Asian Paints Dealership मे क्या जाना.

तो दोस्तो asian paints dealership kaise le इस article मे आपने देखा कि, asian paints ये एक भारतीय कंपनी है, और इस कंपनी मे आपको distributor बनकर काम करना पड़ेगा. और distributor बनने के लिए आपको उनकी site पर जाकर apply करना पड़ेगा. और इस business मे लगने वाला investment, document, और इस business मे होने वाली कमाई कितनी होंगी.

तो दोस्तो मे उम्मीद करुंगा कि आपको मेरा ये छोटा सा article अच्छा लगा होंगा, तो दोस्तो आप इस article को अपनी दोस्तो के साथ share ज़रूर करे, और अगर आपको इस article से जुडी कोई बात केहनी है, तो आप हमे comment ज़रूर करे.