इससे पहले दोस्तों हमने बात कि थी Amazon Affiliate Marketing के बारे में. अब जानते हैं Amazon agency के बारे में कि हम Amazon agency Kaise le सकते है. और Amazon agency क्या है.
तो दोस्तों हमें Amazon के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. कि अमेजॉन क्या है, और यह कंपनी कैसे शुरू हुई, और ये कंपनी क्या कर रही है, हम डायरेक्ट बात करेंगे Amazon agency के बारे में. कि हम Amazon agency agency किस तरह से Join सकते हैं. और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं. तो बने रहे हमारे साथ.
Table of Contents
Amazon franchise या agency क्या है.
दोस्तों आपने कभी ना कभी तो ऐमेज़ॉन से कुछ आर्डर कर के मंगवाया होगा. जी बिल्कुल तो आपको क्या लगता है, वह आर्डर कहां से आया होगा. क्या वो पार्सल आपके पास Amazon ने भेजा. नहीं बिल्कुल भी नहीं वो पार्सल आपके पास पहुंचाया है, किसी Amazon agency ने.
जी दोस्तों Amazon पर जितने भी आर्डर लोगो के द्वारा किए जाते हैं. तो उन ऑर्डर के पार्सल agency द्वारा ही भेजा जाता है. आपको Amazon की agency हर गांव में देखने को मिल जायेंगी. अगर उस गांव में अमेजॉन की एजेंसी नहीं है, तो उस गांव के आसपास तो ज़रूर एजेंसी मौजूद होगी. और उसी agency का काम होता है लोगो के किए हुए Order के पार्सल पहुंचाना.
ये भी पढे. क्या DMPL Marketing Hindi 2023 मे करना सही है |
ये भी पढे Network Marketing Kya Hai |
ये भी पढे Blog Kaise banaye |
Amazon agency Kaise le in india
दोस्तों आपको अमेजॉन की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अमेजॉन की Amazon logistics वेबसाइट पर जाकर. ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. और ये बोहोत ही आसान है. सबसे पहले आपको amazon Logistics साइट पर जाना है. और वहां पर आपको Aply now करके Create Account करना है. फिर आपको फॉर्म भरते हुए रजिस्टर कर लेना है. और इस proces मे आपको 10 से 20 मिनट ही लगेंगे.
Amazon franchise Profit margin.
अब बात करते हैं Amazon frenchize से पैसे कमानेकी. तो हम इस Amazon frenchize से कितने पैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों Amazon frenchize से पैसे कमाने का एक ही तरीका है, आपको ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी करनी होगी. जितनी डिलीवरी आप करोगे, आप उतने ही पैसे कमाओगे. दोस्तो अगर आप एक दिन मे कम से कम 100 डिलीवरी भी करते हैं, तो आप तकरीबन डेढ़ लाख से लेकर 15 लाख़ रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हो.
Amazon franchise या agency मे Investment.
चलिए देखते हैं कि Amazon agency में हमें इन्वेस्टमेंट कितनी करनी पड़ेगी. तो दोस्तों अगर आपको agency मिल जाती है. तो उसके बाद आपको थोड़े बोहोत खर्चे भी करने पड़ेंगे, जैसे कि आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी. आपको डिलीवरी के लिए VAAN गाड़ी की जरूरत पड़ेंगी. और आपको कोरियर बॉय, स्टाफ , इन सभी की भी जरूरत पड़ेगी. तभी जाकर आप एजेंसी का काम कर पाओगे. और इन सभी चीजों के लिए आपको 2 लाख़ से ज़्यादा का खर्चा करना पड़ेगा, ओर इसमें हमने ज़मीन को नही लिया.
ये भी पढे Ecommerce kya hai 2023 मे |
ये भी पढे Best Business Books in Hindi in India 2023 |
ये भी पढे Meesho Se Paise Kaise Kamaye |
Amazon franchise या agency लेने के लिए ज़रूरी चीज़े.
आपको यह बिजनेस करने के लिए कंपनी से जुड़ना पड़ेगा. और उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी कंपनी को देने पड़ेंगे.
जैसे कि.
Fotogtaph.
Mobiles Numbers.
E-mail.
Account Number with Passbook
GST Number
&
ID Proof.
Aadhar Card, Pen Card या woter ID
Address Proof.
Rashan Card, Electricity bill
और भी कुछ डॉक्यूमेंट देने की जरूरत पड़ सकती है, वो आपको कमपनी बेहतर बताएंगी.
Amazon agency Kaise le मे क्या जाना.
तो दोस्तो आप ने इस article मे क्या जाना. सबसे पहेले हमने Amazon frenchize क्या है ये देखा, फिर हमने जाना कि How to apply Amazon frenchize, और फिर हमने Profit margin के बारे मे समझा, और फिर हमने इस business मे लगने काली investment और document के बाते मे जाना.
तो दोस्तो आपको हमारा ये Amazon agency Kaise le आर्टिकल कैसा लगा. हमे कमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको हमारा ये Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे.
FAQA
Amazon agency मे Investment. ?
चलिए देखते हैं कि Amazon agency में हमें इन्वेस्टमेंट कितनी करनी पड़ेगी. तो दोस्तों अगर आपको agency मिल जाती है. तो उसके बाद आपको थोड़े बोहोत खर्चे भी करने पड़ेंगे, जैसे कि आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी. आपको डिलीवरी के लिए VAAN गाड़ी की जरूरत पड़ेंगी. और आपको कोरियर बॉय, स्टाफ , इन सभी की भी जरूरत पड़ेगी. तभी जाकर आप एजेंसी का काम कर पाओगे. और इन सभी चीजों के लिए आपको 2 लाख़ से ज़्यादा का खर्चा करना पड़ेगा, ओर इसमें हमने ज़मीन को नही लिया.
Amazon agency क्या है.
दोस्तों आपने कभी ना कभी तो ऐमेज़ॉन से कुछ आर्डर कर के मंगवाया होगा. जी बिल्कुल तो आपको क्या लगता है, वह आर्डर कहां से आया होगा. क्या वो पार्सल आपके पास Amazon ने भेजा. नहीं बिल्कुल भी नहीं वो पार्सल आपके पास पहुंचाया है, किसी Amazon agency ने.
जी दोस्तों Amazon पर जितने भी आर्डर लोगो के द्वारा किए जाते हैं. तो उन ऑर्डर के पार्सल agency द्वारा ही भेजा जाता है. आपको Amazon की agency हर गांव में देखने को मिल जायेंगी. अगर उस गांव में अमेजॉन की एजेंसी नहीं है, तो उस गांव के आसपास तो ज़रूर एजेंसी मौजूद होगी. और उसी agency का काम होता है लोगो के किए हुए Order के पार्सल पहुंचाना.